(121) 'श्याम को भगवान पर जितनी अनुरक्ति है,
उसकी पत्नी की उतनी ही भगवान पर...... थी।' रेखांकित शब्द के
विपरीत अर्थ वाले शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
(A) क्रोध
(B) रिक्ति
(C) ग्लानि
(D) विरक्ति
उत्तर- (D)
(122) निम्नलिखित में से असंगत (गलत) विलोम शब्द
युग्म कौन-सा हैं?
(A) घात-प्रतिघात
(B) प्रसारण-संकुचन
(C) शाश्वत-सदैव
(D) खग-मृग
उत्तर- (C)
(123) 'व्यास' का विलोम शब्द हैं?
(A) समास
(B) संश्लेषण
(C) संक्षेप
(D) लघु
उत्तर- (A)
(124) निम्नलिखित विलोम युग्मों में एक शब्दयुग्म शुद्ध नहीं हैं?
(A) आयात-निर्यात
(B) पाप-पुण्य
(C) बुद्ध-मुक्त
(D) नूतन-सनातन
उत्तर- (D)
(125) 'गौरव' का विलोम शब्द हैं?
(A) लाघव
(B) रौरव
(C) लज्जा
(D) अपमान
उत्तर- (A)
(126) 'गमन' का विलोम शब्द हैं?
(A) निर्गम
(B) गमनागमन
(C) आगमन
(D) प्रत्यागमन
उत्तर- (C)
(127) निम्नलिखित में से एक 'निर्भीक' का विलोम नहीं हैं?
(A) साहसी
(B) साहसिक
(C) कातर
(D) कायर
उत्तर- (A)
(128) 'निंदा' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्तुति
(B) संस्तुति
(C) संवेदना
(D) स्तवन
उत्तर- (A)
(129) 'मधुर' का विलोम शब्द हैं?
(A) आम्ल
(B) तीक्ष्ण
(C) क्षरित
(D) कटु
उत्तर- (D)
(130) 'अर्जन' का विलोम शब्द हैं?
(A) अर्जित
(B) व्ययन
(C) अमृत
(D) अनर्थ
उत्तर- (B)
(131) 'कथित' का विलोम शब्द हैं?
(A) कथ्य
(B) अकथ्य
(C) अकथित
(D) कथनीय
उत्तर- (C)
(132) 'प्रच्छत्र' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रत्यक्ष
(B) प्रतिपत्र
(C) अप्रतिबद्ध
(D) गौण
उत्तर- (B)
(133) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'प्रभावी' का विलोम नहीं हैं?
(A) अप्रभावी
(B) निष्प्रभावी
(C) अप्रयुक्त
(D) प्रभावशून्य
उत्तर- (C)
(134) 'पाश्चात्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) परिष्कृत
(B) पारदर्शी
(C) पौरस्त्य
(D) पुलस्त
उत्तर- (C)
(135) इनमें से 'अश्लील' का विलोम शब्द हैं?
(A) श्लील
(B) दुश्लील
(C) विश्लील
(D) कुश्लील
उत्तर- (A)
(136) 'आवेशित' का विलोम शब्द हैं?
(A) अनावेशित
(B) अनावृष्टि
(C) अनावृत्त
(D) अनाश्रित
उत्तर- (A)
(137) 'आचार' का विलोम शब्द हैं?
(A) आनाचार
(B) अनाचार
(C) अत्याचार
(D) विचार
उत्तर- (B)
(138) विपरीत अर्थ का बोध कराने वाले शब्द को कहते हैं?
(A) पर्यायवाची शब्द
(B) विलोम शब्द
(C) समानार्थक शब्द
(D) एकार्थक शब्द
उत्तर- (B)
(139) 'निषिद्ध' का विलोम शब्द हैं?
(A) विहित
(B) संदिग्ध
(C) अनुपयोगी
(D) प्रतिबंधित
उत्तर- (A)
(140) 'नैसर्गिक' का विलोम हैं?
(A) सात्विक
(B) कल्पिता
(C) कृत्रिम
(D) जटिल
उत्तर- (C)